WhatsApp channel se paise kaise kamaye ? [12 बेहतरीन तरीके ]

आपके मन में यह सवाल हमेशा आती होगी व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए? या WhatsApp Se Paisa Kaise Kamaye? खैर कोई बात नहीं।  अगर आपको पता भी नहीं है ना, आप सेही जगह आए हो, व्हाट्सएप से पैसे कमाने की 12 तरीको के बारे में आज आपको बताने वाला हूं।

अभी के समय में कोई ऐसा इंसान ना होगा कि जिसको व्हाट्सएप के बारे में पता नहीं है। अगर आपको पता भी नहीं है ना, मैं आपको बता देना चाहता हूं कि व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेजिंग सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से आप अपने पर्सनल चीज शेयर कर सकते हो एक दूसरे से बात कर सकते हो। Photo, Video, Location, Documents, Audio, Contact ऐसे तमाम चीज एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हो। 

चाहे आप स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ, बेरोजगार, या कोई भी जॉब करते हो तो कोई बात नहीं। जब भी आपको खाली समय मिलेगा तब 1 से 2 घंटा मोबाइल में समय इन्वेस्ट करके आप आसानी से एक दिन में 1000 से ₹1500 कमा सकते हो। इसके लिए आपको सिर्फ एक छोटा सा काम करना होगा, यह जो लेख है इसको ध्यान से लास्ट तक पढ़ना है ठीक है, चलिए हम लोग शुरू करते हैं। 

Table of Contents

व्हाट्सएप चैनल क्या है? और उसका फीचर क्या-क्या है?

व्हाट्सएप चैनल एक ऐसा कम्युनिटी है जिसमें आप लोगों को एक साथ जोड़ सकते हो, अगर आप टेलीग्राम इस्तेमाल कर रहे थे आप पहले से ही आपको पता होगा कि टेलीग्राम में एक चैनल होता था जिसमें हजारों बंदे या हजारों लोग एक साथ सब्सक्राइब करके जुड़ पाते थे। अभी के समय यह फीचर व्हाट्सएप में भी आ गया है, जो कि व्हाट्सएप चैनल नाम से सभी लोग जानते हैं। 

व्हाट्सएप चैनल में अपने स्टूडेंट या कोई ग्राहक अपने कस्टमरों के साथ एक साथ वह जोड़ सकता है, किसी भी बात किसी भी कोई सूचना देना चाहे तो एक बार में सभी को दे सकता है। उसे चैनल को जो जो व्यक्ति फॉलो किया होगा या सब्सक्राइब किया होगा उनको वह एक क्लिक में ही या एक झटके में ही वह खबर पहुंचा सकता है। 

व्हाट्सएप चैनल का जो एडमिन होता है, उससे ही सिर्फ यह अधिकार दिया गया है। अभी तक जिससे कि और तीसरा व्यक्ति कोई भी आपका नंबर भी नहीं देख सकता जो एडमिन है सिर्फ वही सारे लोगों को यह सूचना प्रदान कर सकता है।

मोटा मोटी तरीकों से आपको पता चल गया होगा कि व्हाट्सएप चैनल क्या है, अभी फिर से वही सवाल मन में आता है की WhatsApp channel se paise kaise kamaye? इससे पहले हमको और एक चीज जान लेना होगा कि व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाते हैं? तो चलिए पहले हम व्हाट्सएप चैनल बना लेते हैं उसके बाद हम व्हाट्सएप चैनल से कैसे पैसा कमाएंगे उसके बारे में बात करेंगे।  

WhatsApp Channel Kaise Banaye?

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

Step 1– WhatsApp को खोलना है। 

Step 2– Updates ऑप्शन पर Tab करना है। 

Step 3– Channels ऑप्शन में जाना है, और प्लस बटन में Tab करना है।

Step 4– Create Channel पर Tab करना है और कंटिन्यू पर Tab कर देना है। 

Step 5– अपने चैनल नाम चुना है, और Create Channel पर Tab कर देना है। 

तो बड़ी आसानी से आपका चैनल क्रिएट हो जाएगा, उसके बाद क्या करना है चलिए जानते हैं। 

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए?

  1. Referral Program.
  2. Affiliate Marketing.
  3. YouTube Channel and Website promotion.
  4. Digital Products Sales.
  5. Sponsored Content.
  6. Consultancy Service.
  7. Paid Membership.
  8. Sponsored polls and surveys.
  9. Invest Promotion.
  10. Recharge Apps.
  11. Products recommendations.
  12. Donations.

ऐसे तमाम चीज है जिसके द्वारा व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमा सकते हैं और भी पार्टी से जानकारी के लिए यह लेख को ध्यान से पढ़िएगा। 

WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye?

व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए ?

  1. पहले तो आपको हर दिन 1 से 2 घंटा अच्छे खासे कमाने के लिए आपको समय देना होगा।
  2. एक मोबाइल होना चाहिए जिसमें इंटरनेट होता है। आपके पास लैपटॉप हो तो चलेगा ना हो तो फिर भी आप कर सकते हैं। 
  3. कंसल्टेंसी के साथ लगातार काम करना होगा क्योंकि लोगों को आप वैल्यू नहीं दोगे तो वह लोग ऊपर विश्वास नहीं करेंगे। 

आप अभी तक यह लेख को पढ़ रहे हो तो मैं आपको एक प्लस पॉइंट देना चाहूंगा, देखो व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमाने के लिए व्हाट्सएप चैनल पर आपको पहले लोगों को लाना पड़ेगा। 

लोगों को आप ऐसा क्या दोगे जो लोग आपको फॉलो करेंगे या सब्सक्राइब करें, पहले यह बात पर आपको ध्यान देनाहै कि लोग को कैसे इकट्ठा करना है अपने चैनल में ज्यादा फॉलोअर्स बढ़ाना है या ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़ाना है कैसे वह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि लोगों को आप कैसे एकजुट करते हो। 

चलिए अभी जान लेते हैं इन तरीकों से जो मैंने बताया उन तरीकों से कैसे बारीकी से सीख के पैसा कमाएंगे। 

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाने के तरीके क्या है?

व्हाट्सएप चैनल खोलने की बात आपको पहले स्टेप यह रहेगा की अधिक से अधिक लोग कैसे अपने चैनल में इकट्ठा करें। कहावत है ना जहां जनता है, वही पैसा है। पैसा कमाने के लिए लोग होना चाहिए कम से कम अपने चैनल में जॉब 100 से 1000 तक लोग हो जाएंगे, उसके बाद आपको यह जो मैं बताने वाला हूं तरीका अपनाओगे तो आप Sure पैसा कमा सकते हो। 

1. WhatsApp Channel से Refer And Earn करके पैसा कैसे कमाए?

WhatsApp Channel से पैसा कमाने के लिए आप Refer And Earn की भी सहायता ले सकते हैं। इसके लिए जो भी प्लेटफार्म रेफर करने से आपको पैसा देती है ऐसा प्लेटफॉर्म आपको ढूंढ के उसमें जैन करना होगा। उसमें रजिस्टर या जैन करने के बाद आपका लिंक एक जनरेट हो जाएगा वही लिंक को, आपके व्हाट्सएप चैनल में जो ऑडियंस होंगे वह ऑडियंस को उसके बारे में बताना होगा उसके बाद वही लिंक से जो भी रजिस्टर करेगा या Install करेगा तो उसका रेफरल से कमाया हुआ पैसा आपको मिल जाती है।

आपको खुद थोड़ी सी रिसर्च करनी होगी उसे रिलेटेड ऑडियंस को अपने चैनल में जोड़ना होगा उसके बाद आप प्रमोट कर सकते हो आपके रिफेरल लिंक को।

उदाहरण रूप से में अगर बताऊंगा तो जैसे कि हमारा Phonepe, Google Pay, Kuku FM, Up Stock इसे बहुत सारा रेफरल प्लेटफार्म है जहां से रेफरल करके भी अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हो।

2.WhatsApp Channel से Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए ?

व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग की भी आप सहायता ले सकते हैं। उसके लिए आप जिस रिलेटेड एफिलिएट कर रहे हो उसे रिलेटेडऑडियंस को आपके व्हाट्सएप चैनल में लाना होगा, बाद में ऑडियंस इकट्ठा होने के बाद आप आपके मन मुताबिक जो भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में आपने जॉइन किया है वही एफिलिएट लिंग को व्हाट्सएप चैनल में प्रमोट करना है। वही लिंक से आपके फॉलोवर्स जो भी रजिस्टर करेंगे या सब्सक्राइब करेंगे आपको आपका कमीशन मिल जाएगा।

इसके लिए आपके आपके कैटेगरी के अनुसार ऑडियंस को सेपरेट कैटेगरी में या सेपरेट चैनल में ऐड करना है, अपने ऑडियंस को उसके बाद ही आप प्रमोट कर सकते हो।

इसके लिए बहुत सारा प्लेटफार्म है एफिलिएट के लिए, जैसे की Amazon, Flipkart, इसी की तरह बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जहां की आप आप एफिलिएट करके उनका प्रोडक्ट को या उनका लिंक को या उनका सर्विस को अपने चैनल में प्रमोट करके अर्निंग कर सकते हो।

3.YouTube Channel and Website Promotion

व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब चैनल एंड वेबसाइट को प्रमोट करके भी आप अर्निंग कर सकते हैं। उसके लिए आपको व्हाट्सएप में एक अलग-अलग कैटेगरी में चैनल बनाना होगा और उसे रिलेटेड जनता को वही चैनल में जोड़ना है। उसके बाद जो भी कैटिगरी से आपको प्रमोशन के लिए ऑफर आएगा वही वाला व्हाट्सएप चैनल पर प्रमोट करके आप प्रमोशन की चार्ज करके पैसा कमा सकते हो।

सरल भाषा में आपको समझाने जाऊंगा तो मान लो आप EV का एक व्हाट्सएप चैनल बनाए हो उसमें 10000 फॉलोअर्स है। उसके बाद जो बंदा EV के ऊपर YouTube पर वीडियो बनता है या EV पर ब्लॉक पोस्ट बनाया है उसके पोस्ट को आपके व्हाट्सएप चैनल में प्रमोट करके वही प्रमोट कि आप चार्ज करके पैसा कमा सकते हैं।

4.Digital Products Sales करके व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमाए

अगर आपके पास कोई ऐसी डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप व्हाट्सएप चैनल पर उसे बेचकर भी कमाई कर सकते हैं। डिजिटल प्रोडक्ट्स में Ebook, PDF, Notes, Course ऐसे तमाम चीज होती है जो की डिजिटल प्रोडक्ट्स में जाता है। वही प्रोडक्ट्स को आपके व्हाट्सएप चैनल पर जो फॉलोअर्स को बेच के या कोई चार्ज उसमें लगाकर भी अच्छा खासा अर्निंग कर सकते हो।

उदाहरण की रूप से बताऊंगा तो मान लो आपके पास कोई नोट है और स्टूडेंट को बेचना है, तो ऐसा आपको एक व्हाट्सएप चैनल बनाना है जिसमें आप बहुत सारे बच्चों को जोड़ सकते हैं जोड़ने के बाद उसमें आप वही नोटिस को जब सेल करोगे तब आपका अच्छा खासा कमाई हो जाएगा।

5.Sponsored Content से व्हाट्सएप चैनल मैं से पैसा कमाए 

व्हाट्सएप चैनल से स्पॉन्सर से पैसा कमाने के लिए आपको अनेक प्रकार की व्हाट्सएप चैनल बनाना होगा, अलग-अलग कैटेगरी में आपको अलग-अलग चैनल बनाना है। जब अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग जनता जुड़ जाएंगे,आपको स्पॉन्सर कंटेंट उसके बाद मिलना चालू हो जाएगा।

उनका जो स्पॉन्सर कंटेंट होगा वही कंटेंट को जो कैटेगरी में वह प्रमोट करने के लिए बोलेंगे वही कैटेगरी में प्रमोट करना है उसके बाद वही प्रमोशन का चार्ज आपको लगाना है, चार्ज के जो पैसा मिलेंगे वहीं आपका अच्छा खासा कमाई हो जाएगा।

6. Consultancy Service से पैसा कैसे कमाए ?

अगर आपके पास कोई निर्दिष्ट क्षेत्र में महारथी हासिल किए हैं या उसके बारे में आपको अच्छा खासा मालूम है, तो आप व्हाट्सएप चैनल में भी कंसलटेंसी सर्विस देकर अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

जिस विषय में आपको जानकारी है उसे विषय के अनुसार आपको एक व्हाट्सएप चैनल बनाना है। लोगों को वहीं पर सब्सक्राइब करना है या उनको जोड़ना है, उसके बाद आप उनको कंसल्टेंसी का बात कर सकते हो उनको आप अच्छी तरह से ट्रेनिंग करोगे, आपको जो भी पता है उनको सिखाओगे वह व्हाट्सएप चैनल की माध्यम से उनको वैल्यू प्रोवाइड करोगे उसे रिलेटेड तो आपको वह पे करने के लिए भी या पैसा देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे।

उसके बाद आपके अनुसार उनका आप चार्ज लगा सकते हो जी दौलत आप पैसा कमा सकते हो।

7. WhatsApp पे Paid Membership से पैसा कैसे कमाए?

व्हाट्सएप चैनल की माध्यम से आप Paid Membership से पैसा कमाना चाहते हो तो, आपके पास ऐसा कुछ नॉलेज होना चाहिए कि जिसके लिए लोग महीने में एक बार आपको पैसा देने के लिए तैयार हो जाए। अगर आपके पास ऐसा कुछ नॉलेज है तो लोगों को आप बोल सकते हो कि महीने में मेरे को इतना रुपया दो मैं महीने भर आपको कुछ दिन ट्रेनिंग दूंगा या सिखाऊंगा।

इसके लिए आपको चाहिए कुछ टारगेटेड जनता जिसको की आप, इंस्टाग्राम से आप ला सकते हो, एक यूट्यूब चैनल बनाकर ला सकते हो, एक फेसबुक पेज बनाकर ला सकते हो।ऐसे बहुत सारे तरीका है जिसकी मदद से आप लोगों को अपनेव्हाट्सएप चैनल में ला सकते हो उसके बाद उनकोसर्विस प्रोवाइड कर सकते हो।

8. WhatsApp Se Sponsored polls and surveys से पैसा कैसे कमाए ?

व्हाट्सएप चैनल से Sponsored polls and surveys से पैसा कमाने के लिए आपको ऑडियंस को या जनता को इकट्ठा करना होगा आपके चैनल में। उनके साथ व्हाट्सएप चैनल में जो भी बातें होते हैं साझा करें, उनको बना कर रखे बाद मैं बीच-बीच में उनके साथ आलोचना करें तो बहुत सारा ऑडियंस आपके साथ जुड़ जाएंग।

आपके व्हाट्सएप चैनल में जब बहुत सारे लोग जुड़ जाएंगे आप ऐसे कंपनी को या एजेंसी को आप कांटेक्ट कर सकते हो स्पॉन्सर या पोल के लिए, आपके व्हाट्सएप चैनल में जितने भी मेंबर्स होंगे उनका राय लेना उनको उनका क्या पसंद अगर आपको यह पता चल गया तो आप उनको इस्तेमाल करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हो।

9. WhatsApp के माध्यम से Invest Promotion के द्वारा पैसा कमाए

व्हाट्सएप चैनल से Invest Promotion के द्वारा पैसा कमाना चाहते हो तो, आपको थोड़ी बहुत इन्वेस्टिंग के बारे में पता होना चाहिए। जिससे लोगों को आप बता सको या कुछ वैल्यू दे सको जिसके द्वारा लोग आपके साथ जुड़ेंगे, बाद में आप जो भी इन्वेस्टिंग प्लेटफार्म को प्रमोट करना चाहोगे प्रमोट करके आप अच्छे खासे कमाई कर सकते हो।

उदाहरण स्वरूप ndMoney, 5Paisa, Geojit Smartfolio, Smallcase, Upstox, Angel App, Edelweiss Online, Trading App, ShareKhan App. ऐसे तमाम एप्स जिनको की इस्तेमाल करना आप सिखा सकते हो और आप कमाई भी कर सकते हो।

10. WhatsApp पे Recharge Apps से पैसा कैसे कमाए ?

व्हाट्सएप के माध्यम से रिचार्ज ऐप से पैसा कमाना चाहते हो तो, पहले आपको उसे रिलेटेड व्हाट्सएप चैनल बनाना है लोगों को छोड़ना है। कुछ लोग जुड़ जाने के बाद बहुत सारे रिचार्ज ऐप है जिनको कि आप अपने व्हाट्सएप चैनल में प्रमोट करके पैसा कमा सकते हो।

11. Products recommendations से व्हाट्सएप में पैसा कमाओ

WhatsApp Channel से पैसा कमाने के लिए आप Products Recommendation की सहायता ले सकते हो, लोग जो भी समान या चीज खरीदेंगे उनको आप रिकमेंडेशन कर सकते हो, अपने व्हाट्सएप चैनल में इसके लिए आपके व्हाट्सएप चैनल में बहुत सारे लोग जुड़ेंगे। आपकी रिकमेंडेशन चीज से जो भी प्रोडक्ट खरीदेगा आपको उसका कमीशन मिल जाएगा। इसी तरह आप प्रोडक्ट रिकमेंडेशन से भी पैसा कमा सकते हो।

12. Donations से व्हाट्सएप में पैसा कैसे कमाए?

अपने व्हाट्सएप चैनल की माध्यम से डोनेशन के द्वारा भी आप पैसा कमा सकते हो, अगर आपके पास ऐसा कुछ गुप्त तरीका है या गुप्त ज्ञान है जिनको कि आप लोगों के साथ साझा कर सकते हो और वह लोग आपको डोनेशन के माध्यम से पैसा देने के लिए तैयार हो जाएंगे तो आप प्राइवेट लि उनको आप डोनेशन के द्वारा उनसे चार्ज कर सकते हो। और अच्छा खासा आपका कमाई भी हो जाएगा।

निष्कर्ष- व्हाट्सएप चैनल से पैसा कैसे कमाए?

यहां लेख की माध्यम से जो भी चीज आपको बताया गया है आपको ध्यान से उसे जिस तरीके से आपको सिखाया गया है उसी तरीके से अगर आप अमल करेंगे तो निश्चित रूप से पैसा कमा सकते हो।

उससे पहले आपको एक बात की ध्यान रखना है कि व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमाने के लिए पहले आपको जनता जरूरी है, आप ऐसा क्या करोगे जो आपकी व्हाट्सएप चैनल में लोग जुड़ेंगे यह आपके ऊपर निर्भर करता है।

बहुत सारे तरीका है व्हाट्सएप चैनल में लोगों को लाना, जैसे कि यूट्यूब चैनल से आप लोगों को व्हाट्सएप चैनल में ला सकते हो, और आप इंस्टाग्राम से फेसबुक से लोगों को आप व्हाट्सएप चलाने में ला सकते हो। उसके बाद ही जो तरीका हमने आपको बताया है वही तरीका को अमल करके आप आसानी से पैसा कमा सकते हो।

FAQ- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye?

1.व्हाट्सएप पर पैसे कैसे मिलते हैं?

व्हाट्सएप सीधे तरीके से तो आपको पैसा नहीं देता है लेकिन आप व्हाट्सएप को इस्तेमाल करके बहुत तरीके हैं जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते हो।

2.क्या हम व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमा सकते हैं?

व्हाट्सएप चैनल से पैसा कमाने का लोकप्रिय तरीका है Affiliate Marketing जिसके द्वारा आपकी चैनल माध्यम से आप अच्छा खासा महीने में कमाई कर सकती हो।

Leave a Comment