Navi App से पैसे कैसे कमाए? ( रोजाना ₹1000 रुपए )

Navi App Se Paise Kaise Kamaye: हेलो दोस्तों, अभी के महंगे समय में अल्टरनेटिव कमाई बहुत ही जरूरी है. इसलिए यह पोस्ट की माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Without Investment से Navi App के द्वारा पैसा कैसे कमाएंगे?

आप बहुत सारे Online Earning App अप के बारे में जानते होंगे किंतु उसमें इन्वेस्ट करना पड़ता है, उसके बाद भी कमाई होती है या नहीं कोई ठीक नहीं है. लेकिन यह अप के द्वारा मैं आपको जुबान देता हूं कि आप आराम से रोजाना 100 से लेकर 1600 तक कमाई आप कर पाएंगे.

रोजाना 1600 तक कमाई करने के लिए, यह लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक आपको पढ़ना पड़ेगा. तभी आपको सारी जानकारी मिल पाएगी. Navi App Se Paisa Kaise Kamaye by HindiYuwa

Navi App kya hai?

Navi App लोगों को Financial सहायता करने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है. जो की Flipkart के को फाउंडर Sachin Bansal ने 2020 में अप को लॉन्च किया था, अभी कंपनी का नाम है Navi Technologies Limited.

यह ऐप आपको बहुत सारी सुविधा देती है, जैसे की Personal Loan, Home Loan, Mutual Fund, Health Insurance, Cash Loan.

इसमें आप 20 लाख तक पर्सनल लोन ले सकते हैं, जो की 6 साल के लिए 9.9% प्रतिवर्ष ब्याज दर पर सहायता करती है. अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो 10 मिनट के अंदर पेपर लेस्ली लोन ले सकते हो. उसी के साथ आप नबी ऐप से पैसा कमाना चाहते हो तो, बहुत आसानी से पैसा भी कमा सकते हो.

NAMENAVI: INVESTMENT, LOANS & UPI
Founder BySachin Bansal & Ankit Agarwal
Owned byNavi Technologies Ltd
Installation1Cr+
Rating4.4/5 Stars
Install LinkAPP INSTALL LINK

Navi App को इंस्टॉल कैसे करें?

Navi App को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है, आपके मोबाइल में जो प्ले स्टोर है वही पर मौजूद होता है. जो की आप कुछ ही स्टेप जान के कर पाओगे इंस्टॉल. मैं अभी आपको बताता हूं कि कैसे आप आसानी से इंस्टॉल कर सकते हो.

यह लेख के नीचे दिया गया है अप का लिंक, जहां से की आप बहुत ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हो. यहीं से इंस्टॉल करने से आपको अच्छा खासा कैशबैक भी मिल सकता है.

  • पहले तो आप ऊपर दिए के लिंक पर Tab कीजिए.
  • दूसरे स्टेप में ऐप को प्ले स्टोर से Install कर लीजिए.
  • इंस्टॉल होने के बाद आपका अप तैयार हो चुका है.

Navi App मैं रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Navi App मैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए, आपके मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगा आपको. जो कि अभी ध्यान से देखिएगा मैं आपको बारीकी से बताने वाला हूं कैसे रजिस्ट्रेशन करना है.

पहला स्टेप में आपको सिंपली Navi App को खोल लेना है, खोलने के बाद नीचे दिया गया फोटो के जैसे आपको एक नया Step खुल गया होगा.

ऐसे खुल जाने के बाद, आप अपना मोबाइल नंबर यहां पर लिखकर Get OTP पे सिंपली Tab कर देना है. उसके बाद आपको नीचे दिया गया स्टेप नजर आएगा.

स्टेप 3 में आपके पास जो ओटीपी आया होगा वही चार संख्या वाला नंबर को यहीं पर भर देना है, उसके बाद Verify पे Tab कर देना है. उसके बाद आपका एप्लीकेशन के सारे ऑप्शन आपको नजर आ जाएगा.

नबी ऐप से पैसा कैसे कमाए

Navi App पे पैसा कमाने का 3 मुख्य तरीका है, जिनका इस्तेमाल करके आसानी से पैसा कमाया जा सकता है. इनमें से जो तरीका है किसी में इन्वेस्ट करके पैसा कमाया जाता है तो, और किसी में थोड़ी बहुत इन्वेस्ट करके भी आसानी से कमाई किया जा सकता है.

यह एप्लीकेशन में एक ऐसे भी तरीका है, जिसमें आप Without Investment से भी आसानी से कमाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं की Navi App Se Paise Kaise Kamaye? Navi App Se Paisa Kaise Kamaye by HindiYuwa

1. Refer and Earn करके पैसा कमाए

Navi App से Refer & Earn करके पैसा कमाया जा सकता है, यह एप्लीकेशन पर आपको प्रति रेफर के ₹100 से लेकर ₹1600 तक कमाई होती है. अगर आपकी लिंक से कोई डाउनलोड करके उसका KYC कंप्लीट करता है तो, तुरंत ही आपको ₹100 रुपया मिल जाता है. अगर वही Navi App से वह लोन लेता है तो, आपको और ₹1500 रुपया मिल जाता है.

अगर आप Navi App से Refer & Earn करना चाहते हो और आपको आपके लिंक कहां से मिलेगा यह जानकारी नहीं है तो, नीचे बताया गया स्टेप को आप फॉलो करके जान सकते हो.

पहला स्टेप में Navi App को Install करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है, उसके बाद दूसरे स्टेट शुरू होता है. ऐप को रजिस्ट्रेशन के बाद Log In कर लेना है. उसके बाद नीचे दिया गया छवि में आप देख सकते हो.

आपकी Navi App को खोलने के बाद यह स्क्रीन देखने को मिलेगा, ऊपर फोटो में जैसे बताया गया है ऐसी Refer & Earn पर Tab कर देना है, Tab करने के बाद नीचे दिया गया फोटो के जैसे आपको नजर आएगा.

यह स्क्रीन खुल जाने के बाद यह फोटो में जैसे बताया गया है, ठीक उसी तरह Share via WhatsApp ऑप्शन पर आपको Tab करना है. वहीं पर Tab करने के बाद आपका रेफरल लिंक आपको मिल जाएगा.

वही लिंक के माध्यम से कोई भी Install करके रजिस्ट्रेशन करेगा, अपना KYC कंपलीट करेगा, और लोन भी लेता है तो आपको आपका कमीशन मिल जाता है. जो की आपकी लिंक क्या हुआ UPI id हो या बैंक अकाउंट है तो वहीं पर आपका पैसा डिपॉजिट कर दिया जाता है.

2. Mutual Fund मैं इन्वेस्ट करके पैसा कमाए

नवी अप में आपको Mutual Fund मैं इन्वेस्ट करके पैसा कमाने का भी तरीका है. अगर आप पैसों से पैसा कमाना चाहते हैं तो, म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते हो. आपके पास ज्यादा पैसा है तो Long Term इन्वेस्टमेंट आप कर सकते हो, जिसके दौरान आपको सालाना 10 से 15 परसेंट तक पैसों का ब्याज मिल सकता है.

यहां पर आप सिर्फ ₹10 से आपके इन्वेस्टमेंट जर्नी Navi App मैं शुरू कर सकते हो, अगर आपका काम से कम बचत हो पता है भी तो यह प्लेटफार्म में आप इन्वेस्ट करके अमीर बन सकते हो.

3. Digital Gold मैं इन्वेस्ट करके पैसा कमाए

Digital Gold मैं इन्वेस्ट करके एक अच्छा रिटर्न पा सकते है, वह इसलिए की Gold एक ऐसी चीज है जो हर साल उसका दाम बढ़ता ही रहता है. यह Navi App पे डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करके एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

यहां पर भी आप पैसों से पैसा बना सकते हो, अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप डिजिटल गोल्ड में लंबे समय तक इन्वेस्ट करके बदले में रिटर्न का सकते हो. जिसके द्वारा आपका पैसा कुछ साल में दुगना भी हो सकता है.

यह प्लेटफार्म पर आप ₹1 से डिजिटल गोल्ड में अपना इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू कर सकते हैं. आप अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो Navi App एक अच्छा जरिया है.

नवी एप पे KYC कंप्लीट कैसे करें

Navi App मैं KYC करवाना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि KYC के बिना, ना आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हो, ना आप पैसा कमा सकते हो, ना आप लोन ले सकते हैं. इसलिए आपको केवाईसी करवाना बहुत ही जरूरी होता है. अगर आप अपना KYC वेरिफिकेशन को कंप्लीट करते हो तो, तुरंत ही आपको ₹250 रिवॉर्ड के आकार से मिल जाता है.

KYC करने के बाद ही उनको पता चल पाता है कि आपका स्कोर क्या है और आप एक जेनुइन इंसान हो, वही कारण केवाईसी करवाना बहुत ही जरूरी होता है.

अगर आपको KYC करवाना नहीं आता है तो नीचे दिया गया स्टेप को आप फॉलो कर सकते हो.

navi app se paise kaise kamaye
  • स्टेप 1 में अपने एप्लीकेशन को ओपन करना है.
  • उसके बाद नीचे दिख रहा होगा INVESTMENTS ऑप्शन वहीं पर Tab करो.
  • आपको दो नंबर का स्टेप नजर आएगा, DIGITAL GOLD पर Tab कीजिए.
  • स्क्रीन पर आपको GOLD खरीदना है सिर्फ ₹1 का, उसके बाद Proceed to buy पर Tab करके पेमेंट कर देना है.
  • चौथा स्क्रीन नजर आने के बाद, अपना डीटेल्स यहां पर भर देना है. जैसे PAN कार्ड पर होगा ठीक उसी तरह आपको भर के Continue पे Tab करना है. उसके बाद आपका KYC कंप्लीट हो जाएगा.

FAQs On Navi App

1.नवी लोन ऐप सेफ है या नहीं?

Navi App पूरी तरीके से सेफ है, क्योंकि यह ऐप को RBI ने अपरूप क्या है 20 लाख तक लोन देने के लिए, इसीलिए यह पूरी तरीके से सेफ है.

2.नवी में 10000 लोन की ब्याज दर क्या है?

Navi App से 10000 रुपया लोन लेते हैं तो, सालाना 9% ब्याज से शुरू हो जाता है.

3.नवी लोन के लिए न्यूनतम आय क्या है?

नवी ऐप से लोन पाने के लिए आपका उम्र 18-65 साल से कम होना चाहिए, वेतन भोगी ग्राहक की न्यूनतम इनकम ₹15000 होना चाहिए.

4.नवी में 2 लाख लोन की ब्याज दर क्या है?

नवी ऐप से अगर ₹200000 लोन लिया जाए तो 9.90% प्रति वर्ष ब्याज लगता है.

WhatsApp Se Paisa Kaise kamaye? | Moj App Se Paise Kaise Kamaye?

नवी ऐप से पैसा कैसे कमाए ? निष्कर्ष

आज यह लेख के माध्यम से अपने जाना की Navi App Se Paisa Kaise Kamaye? उसी के साथ नबी ऐप को इस्तेमाल करके कितने तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है, वह सारी बातें भी मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गई होगी.

इसमें तीन तरीके हैं पैसा कमाने के लिए, कुछ तरीकों में आपको इन्वेस्ट करना पड़ता है तो और ऐसे कुछ तरीका है जिसमें बिना इन्वेस्टमेंट करके भी पैसा कमाया जा सकता है.

और एक में बोनस टिप देना चाहता हूं, अगर आपके पास Instagram, Facebook, YouTube में कुछ फॉलोअर्स है तू यही तरीकों से पैसा कमाना आपके लिए आसान हो जाएगा. अगर आपके पास फॉलोअर्स नहीं है तो थोड़ा मेहनत करके फॉलोअर्स ला सकते हो, उसके बाद थोड़ा बहुत मेहनत करके अच्छा खासा कमाई हो जाएगा.

यह लेख आपको पसंद आई तो जरूर दोस्तों के साथ शेयर करना, और इस तरह की जानकारी पाने के लिए और भी लेख को आप पढ़ सकते हो, धन्यवाद.

Leave a Comment