मौज एप से पैसे कैसे कमाए 2024 (13+ तरीके)

अभी के समय में महंगाई जैसे बढ़ रही है अभी दो इनकम सोर्स की तो बहुत ही जरूरी है, इसलिए अपने इंटरनेट पर सर्च किया कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye ? आपने जो सर्च किया वही सवाल के जवाब तो आपको मिलेगा, लेकिन अभी के समय में हम देखे तो महंगाई जैसे बढ़ रही है उसकी बात बोल ही मत।

फिलहाल आप कोई नौकरी कर रहे हो या कोई बिजनेस कर रहे हो या आप हाउसवाइफ हो, कहीं ना कहीं हमारे जरूरत को पूरा करने के लिए हमारा जो सैलरी मिलती है या हमारे पास जो पैसा है उसे हमारा हमारा मनपसंद चीज हम खरीद नहीं पाते हैं।

यह सारे समस्याएं दूर होने वाली है, सिर्फ आपको एक काम करना है कि यह लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना है। यह लेख में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे की मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए ? उसके साथ ही 12 आसान तरीके के बारे में मैं और आप कैसे अकाउंट बना सकते हो, कैसे अपने वीडियो को वायरल कर सकते हो कैसे मौज ऐप को इस्तेमाल करके आप महीने में 20 से 30000 आसानी से कमा सकते हो उसके बारे में अभी विस्तारित रूप से आपको बताएंगे।

मौज ऐप से पैसा कमाने के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना पड़ेगा की, मौज एप क्या है?, मौज को कैसे इस्तेमाल करें ?, मौज को कैसे Install करें?, अगर आपको इनके बारे में पहले से मालूम है तो खुशी की बात है चलिए हम आगे बढ़ते हैं।

Moj App क्या है? ( Moj App In Hindi)

Moj App शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का एक प्लेटफार्म हे, जिसमें आप शॉर्ट वीडियो बना भी सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं। जैसे कि Instagram के Reel, YouTube के Shorts. ठीक उसी तरह ही मौज के वीडियो भी होते हैं। यह वीडियो 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड के अंदर होता है।

यह है संपूर्ण तरीकों से इंडियन ऐप है जिसे हम 15 भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं। 2020 को जब TIK TOK बैन हो गया तभी यह ऐप को लांच किया गया था, वही समय से आज तक यह अप सभी की दिल को भा गया है और नोकोप्रियता इकट्ठा कर चुकी है।

यह ऐप को अभी के समय में Google Play Store पे10 करोड़ से भी ज्यादा लोग Install कर लिया है, और 17 लाख से भी ज्यादा लोग रिव्यू दे चुके हैं। अप यह लोकोप्रियता को देखकर आप अंदाज लगा ही सकते हो कि यह अप पैसा कमाने वाला ऐप बन चुका है।

Moj App Details in Hindi

App Rating4.2*
User Number13 Cr+
Company NameMohalla Tech Pvt Ltd.
Video length15 seconds to 60 seconds
Earning SourceMore than 12 ways
Most of the income500 to 1500 every day
App AvailablePlay Store and Apple Store

Moj App Se Paisa Kaise Kamaye ?

मौज ऐप से पैसा कमाने के लिए यह 12 बेहतरीन आसान तरीका है, 1. Brand collaboration, 2. Sponsorship, 3. Affiliate marketing, 4. Product selling, 5. Moj Creator League, 6. Web mention tricks, 7. Refer and Earn, 8. Sell Moj Accounts, 9. Sell Digital Products, 10. Consultancy Service, 11. Course selling, 12. Creator mention, 13. Promote YouTube channel, 14, Moj For Creators. इन तरीकों को इस्तेमाल करके आप मौज अप से पैसा कमा सकते हैं।

हालांकि हमें पता चल गया कि क्या-क्या तरीका है जिनको कि हम इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं मौज ऐप से, इन तारीखों को कैसे इस्तेमाल करना है नीचे विस्तारित रूप से दिया गया है। अभी आपको इन तरीकों को पढ़ाना है समझना है, आपको जो सूट करता है वही तरीका को अपना के आप पैसा कमा सकते हो।

Moj App से पैसा कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे की यह 13 तरीकों से आपको एक या दो तरीका पहले अपनाना है। उसके बाद आपको 1 से 2 घंटा रोज देना है, हर काम में टाइम के साथ आपको लगातार मेहनत करना पड़ेगा।

लगातार मेहनत के बाद YouTube, WhatsApp, से जैसे पैसा अब मौज ऐप से भी कमा सकते हो, लेकिन आप तभी कामना स्टार्ट करोगे जब आपके Moj Profile पर अच्छा खासा फॉलोअर हो जाएंगे और आपकी वीडियो में ठीक-ठाक View आती होगी उसके बाद यह तरीकों को आप अपना सकते हो। खाने का मतलब यह है कि आप अच्छी तरह से मेहनत करोगे लगातार तो आपका प्रोफाइल बाइक्रॉय हो जाएगा और अभी वह भी आ जाएगा।

और लेख के अंत में बताया गया है कि आप कैसे View बड़ा सकते हो अपने वीडियो में या कैसे वीडियो को वायरल कर सकते हो उसके बारे में भी आपको सूचना दिया गया है।

1) Brand collaboration करके  Moj App से पैसा कमाए 

एक जानेमन इंसान और किसी बड़े ब्रांड के साथ मिलकर Collaboration करते हैं या वीडियो बनाते हैं तो उसे हम Brand Collaboration कहते हैं। यदि आपके Moj Profile में अच्छा खासा फॉलोअर्स है तो आप भी एक ब्रांडेड इंसान की तरह उभरते हैं, उसके दौलत आप अच्छा खासा कमाई भी कर सकते हैं।

अगर आपके पास मौज अप में अच्छा खासा फॉलोअर्स है, आपके वीडियो में अच्छा खासा View आती है, तो आप भी एक ब्रांडेड इंसान कहलाते हैं। ऐसे ब्रांडेड लोगों को जिसके पास ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उनको बड़े-बड़े कंपनी, व्यापारी, जो Social Media के द्वारा अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहते हैं वही लोग आपको कांटेक्ट करेंगे। जिससे आप चार्ज करके मौज ऐप से भी पैसा कमा सकते हैं।

मौज अप में Brand Collaboration के लिए आपको पहले कंपनी कांटेक्ट करती है, अगर उनका प्रोडक्ट आपको पसंद आती है आपके फॉलोअर्स को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचती है या उनका कोई भी नुकसान नहीं होती है तो आप उनके साथ मिलकर कोलावेरीरेट कर सकते हो। कंपनी जैसी बोलेगी आप उनके मुताबिक एक वीडियो बनाना है वही वीडियो को अपने मोच अप में अपलोड करना है। जिसके द्वारा कंपनी की वीडियो आपकी मौज आईडी में चलती है उसके बाद कंपनी को मुनाफा होता है। इसी के लिए कंपनी आपको पैसा देने के लिए भी तैयार होती है, जिसके द्वारा आप अच्छे खासे कमाई कर पाते हैं।

2) Sponsorship करके  Moj App से पैसा कमाए 

Moj की Video में अगर कोई भी ब्रांड या कंपनी, कंपनी के प्रोडक्ट, के बारे में अपनी वीडियो के साथ छोटा सा advertise करते हैं तो उसे Sponsorship कहा जाता है।

मौज ऐप से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसा कमाने के लिए आपकी Moj ID में अच्छा खासा फॉलोअर्स होना चाहिए, जिसके द्वारा कंपनी को या एडवरटाइजर को भरोसा होता है कि आपके द्वारा कंपनी को कुछ मुनाफा होगा। भरोसा होने के बाद ही आपको कोई कंपनी कांटेक्ट करेगी, स्पॉन्सरशिप करने के लिए जिसके द्वारा आप मोटा पैसा कमा सकते हो।

जो कंपनी लोगों के पास आसान तरीकों से पहुंचना चाहती है वही कंपनी सोशल मीडिया में अपना एडवर्टाइजमेंट करवाती है। आप जो मौज अप में वीडियो बनाते हो उनके प्रोडक्ट के साथ आपके फॉलोवर्स की मिलते-जुलते हैं तो, आपके द्वारा स्पॉन्सरशिप करवा के कंपनी मुनाफा कम आती है।

कंपनी कांटेक्ट करने के बाद वीडियो कैसे बनाना है वह आपको एक स्क्रिप्ट देती है, उनके मुताबिक एक छोटा सा वीडियो क्लिप आपको बनानी होती है जो की आपके वीडियो के बीच में वही स्पॉन्सरशिप वीडियो को ऐड करना होता है। जिसके द्वारा आपकी वीडियो को देखने के साथ ही वही स्पॉन्सरशिप वीडियो को भी आपके फॉलोवर्स देखते हैं जिसके द्वारा कंपनी को मुनाफा होता है। इसके लिए आपके मन मुताबिक कंपनी आपको पैसा देता है।

3) Affiliate Marketing करके  Moj App से पैसा कमाए 

Affiliate Marketing के द्वारा पैसा कमाने के लिए हमारे द्वारा क्रिएट किया हुआ एक लिंक होता है वही लिंक के थ्रू कोई भी इंसान अगर प्रॉडक्ट खरीदना है या रजिस्ट्रेशन करता है तो उसके बदले हमें कमीशन मिलता है। उससे पहले हमको एक एफिलिएट कमिशन प्लेटफार्म पर ज्वाइन होना पड़ता है, जॉइनिंग के बाद उसे प्लेटफार्म के थ्रू हमें एक लिंक मिलता है वही लिंक को हमें प्रमोट करना होता है प्रमोटिंग के बाद जितने भी लोग लिंग के थ्रू आते हैं या रजिस्ट्रेशन करते हैं हमें उसी के थ्रू ही पैसा या कमीशन मिल जाता है।

मौज ऐप से आपके लिए मार्केटिंग के द्वारा पैसा कमाना एक बेहतरीन तरीका है, इसके लिए आपको बहुत लोग आपके लिंक में क्लिक करना जरूरी है जो की आपकी वीडियो में अगर अच्छी खासी भी हो रही है, या आपके मौज अकाउंट में अच्छे कैसे फॉलोअर्स है तो अब आसानी से बहुत सारे पैसा कमा सकते हो।

अभी असली मुद्दा आता है कि कौन सा प्लेटफार्म पर हम ज्वॉइन करें और कैसे पैसा कमाए-

Step 1– पहले पास में आपको एक अच्छा Affiliate Marketing Network के प्लेटफॉर्म में रजिस्ट्रेशन करके ज्वाइन कर लेना है, जैसे की Amazon, Flipkart, Click Bank, ShareASale, eBay, JVZoo, CJ Affiliate ऐसी प्रोग्राम में आपको ज्वाइन करना है।

Step 2– ऊपर जो बताया गया है प्लेटफार्म, वहीं प्लेटफार्म से आपके नीचे के अनुसार यह आपके कैटेगरी के अनुसार एक अच्छा प्रोडक्ट चुन लेना है।

Step 3– आप जिस रिलेटेड प्रोडक्ट चुने हो इस रिलेटेड आपको आपके मौज अप में वीडियो बनाना है, वीडियो बनाने के द्वारा जितने भी लोग वीडियो को देखेंगे उतना ही आपके लिंक में Tab करने का संभावना बढ़ जाता है। अगर आपके वीडियो में बताया गया लिंक में लोग Tab करेंगे रजिस्ट्रेशन करेंगे या खरीदेंगे प्रोडक्ट को तो आपको आपका कमीशन मिल जाएगा।

4) Product selling करके  Moj App से पैसा कमाए 

अगर आप एक व्यापारी हो छोटे या बड़ा, आपके पास कोई प्रोडक्ट भी ना हो तब भी आप प्रोडक्ट सेलिंग करके मौज ऐप से पैसा आसानी से कमा सकते हो। आजकल सभी व्यापारी यही तरीका अपना रहे हैं आप भी यह आसानी से कर सकते हो। आपके पास कोई प्रोडक्ट है, उसे आप ऑनलाइन मौज ऐप पर प्रमोट कर सकते हो प्रमोट के द्वारा जितने भी लोगों के पास आपके वीडियो जाएगा सभी लोग इंटरेस्टेड होंगे आपके प्रोडक्ट को खरीदने के लिए।

इसके लिए आपकी मौज अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स होना चाहिए साथ ही साथ में आपके पास एक वेबसाइट हो तो और भी अच्छी बात है, अगर आप किसी भी प्रोडक्ट रिलेटेड वीडियो बनाओगे मौज पर अपलोड करोगे तो वीडियो देखने के बाद जिससे खरीदना होगा वह आपकी वेबसाइट पर जाकर खरीद सकता है।

और भी एक तरीका है जिसके द्वारा आप प्रोडक्ट को सील कर सकते हो, मौज में वीडियो बनाना है प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताना है उसके बाद जो प्रोडक्ट खरीदना चाहता है वह आपको कांटेक्ट करेंगे डायरेक्ट ही आप उनको प्रोडक्ट कोरियर कर सकती हो।

मौज अप के द्वारा आप घर बैठे ही अपना प्रोडक्ट बेच के अच्छा खासा कमाई कर सकते हो।

5) Moj Creator League से पैसा कमाए

मौज एप पे लगातार आप मन लगाकर काम करते हो तो, सभी यूजर को उत्साहित करने के लिए Moj Creator League नाम का एक प्रतियोगिता होता है। उसमें आपको पार्टिसिपेट करने की मौका दिया जाता है, जिसके दौरान उसमें आप भाग लेकर वीडियो बनाना होता है। अगर आपका वीडियो सेलेक्ट हो गया या अच्छा बना तो आपको दो लाख तक इनाम भी दिया जाता है।

मौज क्रेटर लीग में अगर आप रोजाना वीडियो बनाते हो, लगातार मेहनत करते रहते हो, तो आपके लिए अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका हो सकता है। उसमें भाग लेकर भी आप बड़ी आसानी से भी पैसा कमा सकते हो।

मौज क्रेटर लीग से पैसा कमाने के लिए, उनका नीति नियम के अनुसार आपको वीडियो बनाना है। वीडियो बनाने के बाद उनके पास चला जाता है, उनके लोग आपके वीडियो को अच्छी तरह से जांच करेंगे अगर उनके अनुसार आपका वीडियो निकला तो आप विजेता घोषित होंगे। विजेता घोषित होने के बाद आपको दो लाख रुपए तक इनाम मिलती है।

6) Web mention tricks करके  Moj App से पैसा कमाए 

वेब मेंशन एक ऐसा तरीका है जिसको अच्छी तरह से इस्तेमाल किया जाए तो आपको पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता। वह भी मेंशन के द्वारा आप किसी भी चीज को प्रमोट कर सकते हो, मैं आपको एक उदाहरण की द्वारा समझाना चाहूंगा – मां को आपका एक यूट्यूब चैनल है, उसमें आप अच्छी-अच्छी वीडियो बनाते हो किंतु उसमें ज्यादा भी हो भीयू नहीं आता है तो आप क्या करेंगे।

इसी समय में आप मौज ऐप पर वेब मेंशन कर सकते हो, आपको एक शॉर्ट वीडियो बनाना है जिसमें शॉर्ट ली आपको बताना है कि आपकी लंबी वीडियो में क्या है? जो आप यूट्यूब पर डालें हो। जिसके द्वारा यह होगा कि आप जो छोटे से वीडियो में आधा जानकारी दिए होंगे, सारे जानकारी पाने के लिए आपकी लंबी वीडियो को यूट्यूब पर जाकर देखेंगे।

पहले वीडियो तो आप मौज ऐप पर डाल दिए, मौज अप में आप बताइए की अगर आपको सारी जानकारी पाना है तो आप यूट्यूब पर जाकर हमारा लंबी वीडियो को देख सकते हो, जिसके द्वारा किया होगा मौज ऐप से लोग आपके यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देखेंगे। यूट्यूब पर चैनल पर ज्यादा भी यू आई तो आपको भी पता होगा कि ज्यादा पैसा मिलती है।

ऐसे तरीकों को इस्तेमाल करके, आप मौज ऐप से पैसा कमा सकते हैं। यह तो था एक तरीका और बहुत जगह पर अब वेब मेंशन के जरिए पैसा कमा सकते हो।

7) Refer and Earn करके  Moj App से पैसा कमाए 

जैसे हर प्लेटफार्म अपने यूजर को उत्साहित करने के लिए Refer And Earn का प्रोग्राम चालू करता है, ठीक उसी तरह ही मौज अप भी अपना रेफर एंड अर्न प्रोग्राम बीच-बीच में निकलती रहती है। जिसके द्वारा आपको एक रेफरल लिंक मिलता है, वही लिंक के माध्यम से अगर कोई भी नया लोग आपके लिंक पर Tab करके मौज ऐप को Install करता है तो आपको कुछ पैसा मिलता है।

आपके जनरेट क्या हुआ लिंक से जितने भी लोग ज्वाइन करेंगे या ऐप को Install करेंगे, आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। और एक चीज बता देना चाहता हूं की मौज अप में हमेशा यह रेफर एंड अर्न वाला तरीका हमेशा नहीं रहता है, कोई त्यौहार हो कोई फेस्टिवल हो इस समय यह ऑफर आता है जिसके दौरान आप इस्तेमाल करके यह तरीका को आसानी से पैसा कमा सकते हो।

Moj App Se Paise Kaise Kamaye by HindiYuwa

8) Moj Accounts Sell करके  Moj App से पैसा कमाए

ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनके पास वक्त नहीं होता है कि एक नया मौज अकाउंट खोलना, उसमें वीडियो डालना और फेमस करना, उसके बाद पैसा कमाना, उतना समय वह देना नहीं चाहते है, वह बने बनाए मौज अकाउंट ढूंढते हैं। जिसे पैसा देखकर भी खरीदना पड़े तो वह खरीद लेते हैं और उसमें काम करके पैसा कमाते हैं।

मौज अकाउंट वेच के पैसा कमाना चाहते हो तो यह काम करके भी अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है। उसके लिए एक नया मौज अकाउंट बनाना है और वही अकाउंट में आपको एक ही विषय पर या नीच पर, कैटिगरी पर, आपको वीडियो बनाकर वही अकाउंट को फेमस करना है।

आपके वही अकाउंट एक ही टॉपिक पर होगा, उसमें अच्छा खासा फॉलोअर्स भी हो जाएंगे, तभी वही अकाउंट को आप अपने हिसाब से दूसरों को बेच भी दे सकते हो। आपकी मेहनत के अनुसार जितना पैसा चाहिए उतना पैसा आप वही अकाउंट बेचने के बदले मांग कर सकते हो। इसी तरह आप मौज अकाउंट को सेल करके भी पैसा कमा पाओगे।

9) Sell Digital Products करके  Moj App से पैसा कमाए

अगर आपको पता नहीं है तो मैं बता देना चाहता हूं कि जो प्रोडक्ट को हम स्पर्श नहीं कर सकते हैं या छू नहीं सकते हैं ऐसे प्रोडक्ट को हम डिजिटल प्रोडक्ट कहते हैं, जैसे की PDF, Notes, Software, eBook, Courses, ऐसे तमाम चीज होती है जिन्हें हम डिजिटल प्रोडक्ट कहते हैं। एसिड डिजिटल प्रोडक्ट को मौज ऐप पर सील करके पैसा कमाना एक बेहतरीन तरीका है।

मौज ऐप पर डिजिटल प्रोडक्ट को सील करने के लिए आप जिस स्केल में पारंगल हो, वही link को इस्तेमाल करके नोट्स, इबुक्स, सॉफ्टवेयर, कोर्स, एसिड डिजिटल प्रोडक्ट क्रिएट करना होगा। उसके बाद वही विषय में मौज पर आपको वीडियो बनाकर बताना पड़ेगा की और भी जानकारी के लिए आप हमारा डिजिटल प्रोडक्ट को कर सकते हो, जितना भी आप आपकी डिजिटल प्रोडक्ट्स के रेट फिक्स किए होंगे उतना पैसा देकर को खरीद लेंगे। इसी तरह ही आप पैसा कमा सकते हो डिजिटल प्रोडक्ट बेच के।

10) Consultancy Service देकर Moj App से पैसा कमाए

कोई भी एक चीज पर आप एक्सपर्ट हो तो उसी में आप परामर्श देकर भी पैसा कमा सकते हो मौज ऐप से, जो की एक बेहतरीन तरीका है बहुत लोग यही तरीका अपना कर पैसा कमाते हैं। महीने में आप तीन-चार बंदे को भी अपना सर्विस दे रहे हैं तो आप आसानी से 20 से 30000 कमा सकते हो।

मौज अप में आप जिस चीज पर एक्सपर्ट हो वही रिलेटेड वीडियो बनाना है पहले, वीडियो थोड़ी सी वायरल होने के बाद बहुत सारे लोग आपके साथ जुड़ जाएंगे। उसके बाद आपके साथ पर्सनली कोई भी परामर्श लेना चाहते हैं तो वह आपको खुद कांटेक्ट करेंगे नहीं तो आप अपने तरफ से उनको बोल सकते हो कि परामर्श लेने के लिए आप सहमत हो तो मेरे को कांटेक्ट कर सकते हो।

उसके बाद जितने भी लोग आपके द्वारा पर्सनल परामर्श लेंगे उनका आप चार्ज कर सकते हो जिसके दौरान आप अच्छा खासा भी पैसा कमा पाओगे।

WhatsApp Channel Se Paise Kamaye

11) Course selling करके  Moj App से पैसा कमाए 

सोशल मीडिया के द्वारा कोर्स सेलिंग एक बेहतरीन तरीका बन चुका है, आज की समय पर कम समय में बहुत सारी चीजों को सीखने के लिए लोगों के अंदर क्यूरियोसिटी होती है। जिसके दौरान आप मौज अप के द्वारा भी कोर्स सेलिंग से अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।

पहले पहुंच में तो आपको एक बेहतरीन सा कोर्स जो की मार्केट में डिमांडिंग है, इस रिलेटेड आपको कोर्स बना लेना है। वही कोर्स की विषय में मौज अप में आप प्रचार प्रसार करना है। जो भी इंटरेस्टेड है वह लोग आपको खुद से ही कांटेक्ट करते हैं। उनको आप अच्छे से समझना होगा यहीं पर कम्युनिकेशन स्किल के भी थोड़ी सी जरूरत पड़ती है, जिसके द्वारा आप अच्छे से उनको समझाओगे, उनकी बात को अच्छी तरह से सुनोगे उसके बाद अपना कोर्स उनको सील कर दोगे जिसके दौरा आपका अच्छा खासा कमाई हो जाएगा।

12) Creator mention करके  Moj App से पैसा कमाए

छोटे-छोटे मौज अकाउंट को आगे बढ़ाने के लिए बड़े क्रेटर की सहायता लिया जाता है। जिसके द्वारा उनको बोला जाता है कि हमारे अकाउंट को थोड़ा सा मेंशन कर दो, उसके लिए छोटे क्रेटर बड़े क्रेटर को पैसा देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं।

अगर आपके पास कोई एक नीच में ठीक-ठाक व्यू आती है, अच्छा खासा फॉलोअर्स एक्टिव है, तो आप यह काम भी अपना की महीने में आप 20 से 30 हजार तक आसानी से कमाई कर सकते हैं।

पहले पास में आपको बीच-बीच में अपने वीडियो में बोलना है कि, अगर किसी को प्रमोशन करवाना है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हो। अपने अकाउंट को गो करवाने के लिए आपको अच्छा खासा आपको पैसा देंगे।

13) Promote YouTube channel करके  Moj App से पैसा कमाए

आप सभी को तो पता होगा कि यूट्यूब चैनल से कितना पैसा कमाया जा सकता है, पहली बात यह आती है कि यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको पहले मोनेटाइजेशन करवाना जरूरी है। उसके लिए भी आपको 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे की वॉच टाइम जरूरी होता है, यह चाहत को आपका पूरा कर सकता है मौज अप।

सिंपली पहले अपने फेमस हुए मौज अकाउंट से आप किसी के भी यूट्यूब चैनल को मेंशन कर सकते हो, या आपके खुद के यूट्यूब चैनल पर भी अगर सब्सक्राइबर, वीडियो पर भी यू, नहीं आ रहे हैं तो आप मौज अप के द्वारा भी वही वीडियो को, यूट्यूब चैनल को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हो।

खुद के यूट्यूब चैनल को प्रमोट करेंगे तो सब्सक्राइब और आ जाएंगे व्यू आ जाएंगे, अगर व्यू और सब्सक्राइबर आ जाएंगे तो आपका पैसा भी आ ही जाएगा।

14) Moj For Creators द्वारा Moj App से पैसा कमाए

Moj For Creators के द्वारा बहुत ही आसानी से पैसा कमाया जा सकता है, यह एक बेहतरीन तरीका है जो की सभी क्रेटर यही तरीका को अपना के पैसा कमाते हैं। सच में आप मौजूद से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको ओरिजिनल वीडियो या कंटेंट बनाना पड़ता है।

ओरिजिनल कंटेंट को अपलोड करोगे तो ओबवियसली आपका मौज अकाउंट फेमस होगा, फेमस होने के बाद उनका कुछ शर्त लागू होता है। वही शर्त को पूरा करने के बाद आपको अपने अकाउंट में मिनट नाम का एक कॉइन देखने को मिलता है।

वही कॉइन को रिडीम करने के बाद आपको पैसा आकर में मिल जाता है, अपने जुड़ा हुआ बैंक अकाउंट में। जैसे की 1000 मिनट को रिडीम करोगे तो आपको लगभग 450 रुपया मिल जाता है। अगर आप दिन में 2000 से 4000 तक मिनट आपके अकाउंट में हो जाता है, तो आप आसानी से बहुत अच्छा खासा महीने में कमाई कर सकते हैं।

Moj App Se Paise Kaise Kamaye by HindiYuwa

निष्कर्ष:-

मौज ऐप से पैसा कैसे कमाए? मैं उम्मीद करता हूं कि यह सवाल की जवाब आपको मिल चुका होगा। और भी कुछ आपको जानकारी का डाउट रह जाएगा तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हो।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ” जहां जनता वही लक्ष्मी माता “ इसके लिए आपको रोजाना अपने मौज अकाउंट में मेहनत तो करना पड़ेगा। बिना मेहनत की पैसा कहां मजा देती है, खुद थोड़ा सा मेहनत करके अपने अकाउंट को फेमस करके पैसा कमाओगे तो आपको ही सुकून मिलेगा। इसीलिए मेहनत करो रोजाना काम करो सीरियसली अपना खुद का कंटेंट अपलोड करने की कोशिश करना तो आपका अकाउंट जरूर फेमस हो जाएगा।

पैसे कैसे कमाए?, न्यू बिजनेस आइडिया, ताहिर रिलेटेड बहुत सारे कंटेंट हमारे ब्लॉक पर है आप उन्हें भी पढ़ सकते हो।

Leave a Comment